सत्यव्रती

सत्य जानने वाला ही सत्य बोल सकता है सत्य जानने वाला विज्ञान जानता है जो चिन्तन मनन आत्ममंथन से जानना है सत्य अविनाशी है इसी अविनाशी में पूर्ण निष्ठा अटूट श्रद्धा ही प्रेरणा है जो सर्वत्र वही, वो ही, वो ही वो समझ आता है सुझाई देता है सब जगह सब प्रकारों में आकारों में सब जड़ चेतन सभी में वही है कुछ और है ही नहीं। ऐसा आत्मा में रमने वाला चिन्तन वाला स्वतंत्र है सब कुछ उसी का प्रसार व संचार होता है। पूर्ण विस्तार होता है। सबमेंं विलय होकर लीन होकर एकाकार हो ब्रह्माण्डीय सोच वाला होता है। सत्य जानने वाला यही हो जाता है यह हो जाने वाले के संकल्प मात्र से कामना पूर्ण होती है। संकल्प से भी निवृत, कामना पूर्ण होने के भाव से भी, सुख दुख से भी परे। कामनाओं से भी परे हृदयस्थ आत्मतत्व में आत्मलीन हो अमृत पाता है। उसी अमृत…

सुपात्र को ज्ञान

हे अर्जुन ! तुम मुझसे कभी भी ईर्ष्या नहीं करते हो तभी तो तुम्हें सब गुह्यतम ज्ञान, विज्ञान सहित कहूँगा और तुम इसी संसार में रहकर इसी संसार के सब बंधनों से मुक्त हो जाओगे। प्रभु भी ईर्ष्यारहित पर ही कृपालु होते हैं। जब सारे रहस्य ज्ञात हो जाएंगे तो अंधकार स्वत: ही कट जायेगा। ईर्ष्या मोह का कारण है। ईर्ष्या अपनी व्यक्तिगत क्षमता को ना पहचानना है और यदि पहचाना भी तो उसके लिए कार्य करने का सतत प्रयत्न नहीं है। आलस्य या प्रमाद हावी है। निरन्तर तपस्या नहीं है, बार-बार तपस्या भंग होती रहती है सांसारिक भोगों में रुचि व लिप्तता मेरे पास वही आकर टिक पायेगा जिसके कर्म कट चुके हैं जिसके कर्म कटने बाकी हैं वह खुद ही कट जायेगा वही टिक पायेगा जो पूर्ण समर्पण में आकर इसी आस्था में स्थित रहेगा कि कर्म तो स्वत: ही धुल जाएंगे जब प्रणाम की शरण में हूँ…

सौंदर्य दिव्यता का ही गुण है

उत्कृष्टता और सौंदर्य एक दूसरे के पूरक हैं। सम्पूर्ण सौंदर्यमय व्यक्तित्व के सभी अंग तन मन बुद्धि त्रुटि रहित, सौंदर्योत्पत्ति करते हैं। दिव्य स्वरूप दिव्यात्मा आदि शब्द इसी स्वरूप की व्याख्या करते हैं। सौंदर्य जैसी दिव्यता का भी व्यापार बना दिया- भोगी संस्कारहीन पथभ्रष्ट मानवता ने। पुरुष के अहंकार ने, अहम् ने नारी के सौन्दर्य का मापदण्ड ही बदल के रख दिया। प्रसाधनों तक सीमित कर दिया उसकी सौंदर्य की दौड़ को। सौंदर्यशालाओं को कृत्रिम व ऊपरी सौंदर्य बढ़ाने की फैक्टरियाँ बना दिया। नित नए सौंदर्य प्रसाधन लाकर और बढ़ा दी उसकी दासता। मूर्ख बनती है ज्ञानहीन अज्ञानी नारी, ऊपरी तामझाम रख रखाव, बनावटी रूप से सुंदर हो किसे रिझाना है मूर्ख बनाना है। सम्पूर्ण व्यक्तित्व जब सत्यम् शिवम् सुन्दरम् हो तभी बात बनती है। अपना आत्म विश्वास जगाना है ज्ञान ज्योति प्रज्जवलित करके ना कि तरह-तरह की केशसज्जा और विवेकहीन लीपा-पोती से। श्रृंगार का भी महत्व है, उसे नकारा…

कर्मयोग की ओर

प्रत्येक कर्म में उन्नति, उत्थान व सर्व कल्याण का ध्यान। प्रत्येक कर्म जैसे पूजा अर्चना अर्पण व तपस्या के भाव में करना।पूर्णता प्राप्त करना है उत्कृष्टता से प्रत्येक कर्म करना है यही धारणा सदा बनी रहे। कुछ प्राप्ति हो इस फल की इच्छा से रहित होकर।कर्मों में स्वच्छता सुन्दरता, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, व्यवस्था व संतुलन लाना सीखना होता है।क्या तुम क्षुद्र वस्तुएं भगवान को चढ़ाते हो। मंदिर में ऊट पटांग कपड़े जूते या श्रृंगार कर जा सकते हो? नहीं ना, या तो मंदिर जाओ ही ना कभी भी, क्योंकि मजे लेने के लिए और भी बहुत स्थान हैं और अगर मंदिर जाना भी है तो सुपात्र बनो, पावन भाव, पवित्र काया और निश्च्छल आत्मा से प्रवेश करो।अपनी पूरी शारीरिक व मानसिक क्षमताओं से कर्म करना ही सबसे अच्छा कर्म है।प्रत्येक कर्म में और अधिक श्रेष्ठता की संभावना सदा ही रहती है। बोर होना या पूरा कर लिया का कोई चक्कर…