नीति विशेषज्ञों को क्या नीति पढ़ाऊँ
पोथियाँ पढ़-पढक़र नीति विशेषज्ञ बने और जि़न्दगी भर उसी की कमाई पर जीने वाले, जि़न्दगी की सत्यता को कभी समझ न पाए और शायद कभी जि़न्दगी के सत्य से, जि़न्दगी की सही नीति से उनका सामना भी हुआ तो ओढ़ी हुई व्यापारिक बुद्धि वाली नीतियों और युक्तियों से कभी भी कोई मुकदमा नहीं हारते। दुनियावी अदालत में किसी भी सत्य को बहस कर आप सत्य बना भी दें तो भी असत्य तो असत्य ही रहेगा। ऊपर वाले की अदालत में कोई बहस अपने असत्य को सत्य सिद्ध नहीं कर सकती। ऊपर वाले की अदालत, जो आपके दिल में अन्तरात्मा के सामने ही लगती है वहाँ सत्य सत्य है और असत्य असत्य है। यह अदालत कभी कोई गलत फैसला नहीं देती और इसके सज़ा देने के आपके ही तरीके हैं जो सांसारिक तरीकों से, सांसारिक सज़ाओं से कहीं अधिक भयावह व कष्टïप्रद है जिसे कहते हैं ऊपर का कोड़ा, ऊपर की…