समर्पण का विज्ञान

समर्पण का विज्ञान

बनना होता है करुणासागर
करने को प्रेम विस्तार
प्राणी चतुर महान अपने से अनजान
इष्ट से रुष्ट दुष्ट से खुश
समर्पण की परीक्षा तक
पहुँचे कोई-कोई ही महान
परीक्षा जो दे पाएगा
वही पाएगा आत्मज्ञान
कृष्ण स्वरूप वरदान
तो न रहो अनजान
जानो समर्पण का विज्ञान
जानो समर्पण का ज्ञान-विज्ञान…
विधि का विधान
मनु का प्रणाम
यही सत्य है
यहीं सत्य है

  • प्रणाम मीना ऊँ

प्रातिक्रिया दे