कोई भी किसी को रास्ता नहीं बता सकता।
कोई भी किसी को सही रास्ते पर नहीं चला सकता।
हाँ, रास्ता बता सकता है और रास्ते भी कई हैं।
सैकड़ों ज्ञानी ध्यानी अवतारी बता गए।
क्या दुनिया में दुख-दर्द दूर हो गए।
प्रणाम का माना मार्ग
सत्य जानने वाला ही सत्य समझ पाता है
पूर्ण सत्यमति सत्यगति
सद्गति की मति और
अनुभूति की पूर्णता का
कालजयी युगचेतना द्वारा
मान्य मार्ग
माना मार्ग
जो सनातन है
शाश्वत है
यही सत्य है !!
- प्रणाम मीना ऊँ