अन्तरिक्ष के ज्ञान पर
ब्रह्माण्ड के विज्ञान पर
युगों की पहचान पर
कालचक्र के विधान पर
समय का हस्ताक्षर है प्रणाम
प्रकृति के नियमाचार पर
मानव के प्राकार पर
अवतार के आकार पर
भाव के प्रसार पर
समय का हस्ताक्षर है प्रणाम
स्वरों के नाद पर
रेखाओं के प्रभाव पर
रंगों के आभास पर
शब्दों के प्रसाद पर
समय का हस्ताक्षर है प्रणाम
वेदों के न्यास पर
व्यास के विन्यास पर
बोधि के विस्तार पर
जीव गति के सार पर
समय का हस्ताक्षर है प्रणाम
सृष्टि के संवाद पर
एक से एकाकार पर
अनहद के ओंकार पर
अनन्त के आभार पर
समय का हस्ताक्षर है प्रणाम
सत्य के विहान पर
असत्य के अवसान पर
कर्म प्रेम प्रकाश के
प्रत्यक्ष प्रमाण पर
काल की किताब पर
समय का हस्ताक्षर है प्रणाम
यही सत्य है
यहीं सत्य है
- प्रणाम मीना ऊँ