मीना की चेतना

मीना की चेतना

मनु मेरे लिखने का नाम
मेरे अंतर के लेखक का नाम मनु
मेरे अंतर की आत्मानुभूति का नाम
मीना ऊँ
मेरे सांसारिक संबोधन का नाम मीना जी
यही है मीना ऊँ
मीना ओऽम् अनुभूति योग
अनेकों अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने की
चेतना का नाम ही मीना है
जो पूर्णता का नित्य प्रवाह है
शान्त क्रियाशील व सर्वसमर्थ है
शिक्षा वेद की ब्रह्माण्ड ज्ञान की औ’
प्रकृति के विधान की
स्वयं युगचेतना की परम कृपा से पाकर
जानकर जीकर
ब्रह्मï तत्व जागृत करा कर पाया परमबोधि से
योग का परमानन्द
मीना नामधारी जीवात्मा ने
मीना मानवी ने
ब्रह्मï तत्व पायो
यही सत्य है यहीं सत्य है

  • प्रणाम मीना ऊँ

प्रातिक्रिया दे